हमारा प्रबंधन
न्यास का गठन श्री गणेश प्रसाद मिश्र (दद्दाजी ) की धर्मपत्नी श्रीमती शांति मिश्रा ने दद्दाजी का समाज के प्रति सेवा भाव,कर्म प्रधानता एवं “नर सेवा ही नारायण सेवा है” जैसे विचारों को जीवंत रखने हेतु किया गया। डॉ. राकेश मिश्र अध्यक्ष एवं श्रीमती आशा रावत इस न्यास की सचिव नियुक्त की गईं।

डॉ. राकेश मिश्र
एम. ए. (राजनीत विज्ञानं एवं शिक्षा )
बी.एड. , पी.एच.डी.

आशा रावत
एम.ए., बी.टी.सी.
सेवा निवृत शिक्षिका

मालती मिश्रा
बी.ए., बी.टी.सी.
सेवा निवृत शिक्षिका

रेखा अवस्थी
एम.ए. , बी.एड.
शिक्षिका