पं. गणेश प्रसाद मिश्र दद्दाजी के नाम पर माता शांति मिश्राजी की प्रेरणा से न्यास का गठन आज से तीन वर्ष पूर्व सन् 2017 में हुआ था। आज उसने विकास की बुनियादी सुविधाओं से लेकर मानवीय जीवन की आधारभूत सुविधाओं तक हर क्षेत्र में कार्य किया है। आज न्यास की पहल पर गाँव में सड़क, बिजली, पानी, मकान, गैस सिलेंडर, घर-घर में शौचालय, गाँव को ओ.डी.एफ., पावर हाउस, सुलभ शौचालय, खेल का मैदान, गौशाला, मुक्तिधाम, सोलर लाइटों से प्रकाश, मेधावी छात्रों को सामग्री, छात्रवृत्ति, प्रतिभा सम्मान, वर्ष में दो-तीन मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हेल्थ चेकअप कैंप जैसे अनेक प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं। अभी तक ग्यारह बड़े स्वास्थ्य शिविर में हजारों लोगों की सेवा हो सकी है । उनको कान की मशीनें व चश्मों का वितरण हुआ है। कृषि में आत्मनिर्भर बनाने हेतु मौके पर ही खाद, बीज की जानकारी हेतु प्रशिक्षण, उपयोगी किट वितरण, एक हजार किसानों को पाँच – पाँच फलदार वृक्षों के पौधे निशुल्क देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उचित प्रयास न्यास के द्वारा हो रहा है।
न्यास के माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से दस गाँवों की जनता शासकीय योजनाओं का घर बैठे लाभ ले पा रही है। जिसमें वृद्धावस्था पेंशन, गरीबी रेखा के राशन कार्ड, बिजली बिलों के विवाद का हल, खाता-खतौनी, पटवारी से संबंधित कार्य यहीं आसानी से हल हो रहे हैं। गाँव में ही आर्यावर्त बैंक की शाखा से सभी बैंकिंग कार्य सरलता से हो रहे हैं।
आज जिस प्रकार समाज में वैमनस्य बढ़ रहा है, उसे देखते हुए गाँव विवाद मुक्त कैसे बने, इस दिशा में हम कार्य कर रहे हैं। आपको बताते हुए गर्व की अनुभूति होती है कि धवर्रा गाँव में पिछले तीन सालों से कोई भी ऐसा बड़ा मामला सामने नहीं आया है, जिससे पुलिस और कोर्ट के चक्कर गाँववालों को लगाने पड़ें।
यह सब परस्पर सौहार्द का प्रमाण है। गाँव के लोग जिस तरह उत्सव एवं तीज त्योहार सामूहिकता के साथ मनाते हैं, वह आसपास के दूसरे गाँव और क्षेत्र के लिए अनुकरणीय है। इसी क्रम में न्यास की पहल पर हर दिन प्रातः 5 बजे रामधुन मंडली निकलती है। राम नाम संस्कार देनेवाला है। इसे एक वर्ष पूर्ण हुआ है एवं कार्तिक पूर्णिमा को भंडारा हो चुका है।
विगत तीन वर्षों से निरंतर माघमेला एवं कुंभ मेला प्रयागराज में श्री श्री 1008 स्वामी शंकर्षणाचार्यजी महाराज के नेतृत्व में पंडाल लगाकर पूरा नगर बसाया गया। 45 दिनों तक पाँच सौ कल्पवासियों के लिए निवास, भोजन, जलपान व अन्य व्यवस्थाएँ जनसहयोग से निशुल्क की गई । इस अवसर पर दो बार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिसमें आँख एवं कान की चिकित्सा जाँच व चश्मा तथा कान के उपकरण वितरित किए गए।
‘पॉलीथिन मुक्त भारत’ अभियान को बढ़ावा देने हेतु न्यास ने अब तक दस हजार से अधिक कपड़े के बड़े थैले वितरित किए हैं। यह अभियान निरंतर जारी है ।
संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को दस हजार रुपए नकद, प्रमाण – पत्र व स्मृति चिह्न से विगत दो वर्षों से सम्मानित किया जा रहा है। नौगाँव नगर की रामलीला में न्यास ने घोषणा की है कि शहर के पॉलोटेक्निक, इंजीनियरिंग व डिग्री कॉलेज के प्रतिभावान छात्रों को दशहरा उत्सव के समय रामलीला मंच पर सम्मानित किया जाएगा। कृषि प्रशिक्षण हेतु एक वैज्ञानिक नियुक्त किया है, जिसके द्वारा समय-समय पर किसानों को दवा, बीज व उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी जाती है ।
विश्व महामारी कोविड-19 के प्रारंभ होते ही न्यास के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए। सतना नगर में 22 मार्च से जनता कर्फ्यू में रेल व सवारी वाहन बंद हो जाने से कार्यकर्ताओं ने स्वयं भोजन बनाकर भटके हुए यात्रियों को न केवल भोजन कराया अपितु उनको अपने-अपने घरों तक पहुँचाने की लगातार व्यवस्था की। न्यास के कार्यों से प्रभावित होकर बाद में नगर के अन्य स्वयंसेवी संगठन सक्रिय हुए।
धवर्रा गाँव से प्रारंभ यह सेवा का बीज, आज उत्तर प्रदेश, म.प्र. एवं दिल्ली के अनेक स्थानों पर कार्यकर्त्ता सेवा कार्यों में लगे हैं। आज प्रयागराज, सतना, छतरपुर, नौगाँव, धवर्रा, रुरावन कलाँ (बंडा), सागर, दिल्ली में अनेक कार्यकर्ता सक्रिय होकर नि:स्वार्थ भाव से इन सेवा कार्यों में लगे हैं ।
मध्य प्रदेश सरकार ने दद्दाजी के शैक्षिक कार्यों का सम्मान करते हुए स्व. गणेश प्रसाद मिश्र स्मृति शासकीय हाईस्कूल, मानपुरा, विकासखंड-नौगाँव (छतरपुर) में प्रारंभ कर दिया है। इस हेतु न्यास के कार्यकर्ता भैया दिव्यांशु मिश्र ने अपनी एक एकड़ भूमि विद्यालय निर्माण हेतु दान में दी है। आज ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों छात्र इससे लाभान्वित हो रहे हैं।
कोई भी कार्य अकेले नहीं हो सकता है, उसमें जन-सहभागिता सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है । जहाँ गाँव के नौजवानों की टोली ने प्रत्येक कार्य में अतुलनीय योगदान किया, वहीं शासकीय टीम पूरे मनोयोग से लगकर आज भी नए-नए विषय सोच रही है। वर्तमान जिलाधिकारी ने गाँव में चौपाल लगाकर, मौके पर जिले के अधिकारियों को भेजकर गाँववासियों की समस्याओं का समाधान किया। गाँव में एक गौशाला एवं मोक्षधाम का निर्माण हो चुका है। सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का भवन देने, आयुष्मान भारत कार्ड देने तथा हर खेत तक बिजली एवं पेयजल के स्थायी समाधान की ओर उनका निरंतर ध्यान है।
‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामय: ‘ के भाव की जागृति हेतु चौबीस प्रकार के खेलों की सुविधा से युक्त खेल परिसर का लोकार्पण 29 अक्तूबर को पूज्य दद्दाजी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर हो गया है। उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय उप- मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्यजी, संत त्रिलोचन दासजी महाराज (गाजियाबाद), श्री उपेंद्र कुमार तिवारी (युवा एवं खेल राज्य मंत्री), डॉ. सतीश कुमार द्विवेदी (बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री, उ.प्र.) ने इस परिसर में पं. गणेश प्रसाद मिश्रजी की अष्टधातु की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण किया है। यहाँ एक साथ सैकड़ों नौजवान अभ्यास करते हैं। आयुर्वेद के देवता भगवान् धनवन्तरिजी के चित्र को आसपास के दस गाँवों के सभी घरों तक वितरित किया गया है, जिससे सभी स्वस्थ बनें, निरोगी बनें।
अंत में इस कार्य में प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से सहयागी जनों का कृतज्ञ हूँ। सभी कार्यों में सहयोग हेतु मेरे दिल्ली के साथियों-मित्रों का आभार शब्दों में व्यक्त करना अत्यंत कठिन हो जाएगा। सभी साथी सदैव उत्साहवर्द्धन करते हुए हर कदम पर साथ में खड़े हैं। कुछ नामों की चर्चा करने से बाकी के साथ अन्याय होगा, अतः ज्ञात अज्ञात सबका कृतज्ञ हूँ ।
अब न्यास को आयकर की धारा 80जी छूट की सुविधा भी मिल गई है, जिससे कार्यों हेतु साधन उपलब्ध हो सकेंगे। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि यह न्यास दीन-दुःखियों के काम आता रहे, यह शक्ति व विश्वास बना रहे, यही निवेदन है ।
-डॉ. राकेश मिश्र