पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाराजा छत्रसाल की नगरी छतरपुर में चतुर्थ व्याख्यानमाला का आयोजन
🙏🙏आमंत्रण व अनुरोध 🙏🙏
पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाराजा छत्रसाल की नगरी छतरपुर में चतुर्थ व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. मोहन यादव जी मुख्य वक्ता(उच्च शिक्षा मंत्री, म.प्र.) रहेंगे। व्याख्यान माला का विषय है : ‘’भारतीय प्राचीन काल गणना ऐतिहासिक तथा वैज्ञानिक है’’
यह विषय आधुनिक काल में हम सबको जानकारी होना बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि हम भारतीय कालगणना तो प्रतिदिन अपनाते भी हैं एवं उसके अनुसार जीवन भी व्यतीत करते हैं।पं. गणेश प्रसाद मिश्र दद्दा जी स्वयं भूगोल विषय के मेधावी छात्र थे। वे प्राथमिक शिक्षा के समय से ही तारामंडल, रेखाओं एवं ग्रहों की संरचनाओं को एटलस एवं ग्लोब के माध्यम से बच्चों को समझाते थे। मुझे लगता है कि आधुनिक पीढ़ी में इन सब विषयों में हमारे अभिभावक काफ़ी पीछे रहते हैं ।
डॉ. मोहन यादव जी ने उज्जैन स्थित भारत के प्राचीन शोध केंद्र के रूप में अनेक स्थान निर्मित व विकसित किए हैं एवं उनकी वैज्ञानिकता भी सिद्ध की है। डॉ. मोहन यादव जी केवल एक राजनेता मात्र नहीं हैं बल्कि उन्होंने विक्रमादित्य शोध पीठ की स्थापना भी की है।विक्रमादित्य पर शोध कार्य हेतु खगोलीय काल गणना के लिए विश्व भर में विख्यात डूंगला, उज्जैन में विश्व स्तरीय वेधशाला का निर्माण कराया है। उन्होंने अनेक पुस्तकें लिखी हैं।जिनमें प्रमुख रूप से संकल्प, शुभकृत, क्रोधी, विश्वा बसु, पराभव आदि।भारतीय चैत्र नव वर्ष पर भारतीय तिथिपत्र पंचाग का प्रकाशन व जन -जन तक नि:शुल्क वितरण का कार्य वे नियमित करते हैं।डॉ. मोहन यादव जी ने सम्राट विक्रमादित्य द्वारा आरंभ विक्रम संवत् प्रारंभ होने वाले भारतीय नव वर्ष प्रतिपदा के दिन को विक्रमोत्सव मनाने की परंपरा प्रारंभ की है। उन्होंने महानाट्य ‘सम्राट विक्रमादित्य’ की रचना की और यह देश का दूसरा व प्रदेश का पहला महानाट्य बन गया है तथा 300 से अधिक कलाकारों ने विशेष प्रकार के नाट्य महाआयोजन की रचना की है।महाराजा भोज नाट्य की परिकल्पना, निर्माण एवं मंचन भी उन्होंने ही प्रारंभ किया है।श्रीकृष्ण उज्जयनी कालजयी नाटक की परिकल्पना, निर्माण एवं प्रस्तुति भी उन्होंने प्रारंभ की ।डॉ. मोहन यादव जी ने शिवपुरा परिक्रमा,श्री कृष्ण- सुदामा सांदीपनि यात्रा हो या महाकालेश्वर से भोलेश्वर की जल संरक्षण यात्रा हो, यह भी उनकी सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक चेतना जागृत करने की भावना दर्शाता है। डॉ. मोहन यादव जी भारतीय संस्कृति एवं दर्शन को सरल रूप में नई पीढ़ी को दिग्दर्शन करने के लिए अनेकों आयोजन करते रहते हैं।अतः इस वर्ष पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने इस महत्वपूर्ण विषय के साथ पूर्ण न्याय करने वाले विद्वान अतिथि को आमंत्रित किया है।
आगामी 13 दिसंबर, 2020 ( रविवार ) को दोपहर 2 बजे महाराजा छत्रसाल ऑडिटोरियम, किशोर सागर तालाब के निकट छतरपुर(म.प्र.) में यह व्याख्यानमाला आयोजित की जा रही है। इस व्याख्यानमाला में डॉ. राकेश मिश्र (अध्यक्ष, पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अ. भा. विद्यार्थी परिषद) विषय की भूमिका रखेंगे।
आपकी उपस्थिति इस व्याख्यान माला में प्रार्थनीय है। कृपया अपना समय आरक्षित कर कार्यक्रम में अवश्य पधारें!
धन्यवाद!
* श्री विनोद रावत *
(संयोजक)
पं. गणेश प्रसाद मिश्र स्मृति व्याख्यान माला
संपर्क :09425304492