आज के समाचार पत्रों में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की वेबसाइट gpmsevanyas.org उद्घाटन

:cherry_blossom::cherry_blossom::cherry_blossom:

आज दुर्गाष्टमी के पावन पर्व पर वेबसाइट के माध्यम से देश दुनिया भर के लोग पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यों को देख रहे हैं। आपके सुझावों को भी इस पर लिख सकते हैं। आगामी कार्यक्रमों का कलैण्डरर भी इसमें है। डॉ.राकेश मिश्र ने बताया कि कोविड-19 कालखंड में भी सेवा के कार्य सतना, सागर, प्रयागराज, नौगांव, धवर्रा, दिल्लीर में कार्यकर्ताओं ने किये हैं। लोगों को मास्कै, सेनेटाइजर, भोजन व बंद मंदिर के पुजारियों को राशन सामग्री देकर, पीडित मानवता की सेवा की गई है।
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुये डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि आगामी 31 अक्टू बर को
“एक भारत-श्रेष्ठा भारत दौड़ का अयोजन” धवर्रा खेल परिसर में किया जायेगा। आगामी 16 नवम्बर को पूज्य गणेश प्रसाद जी मिश्र की चौथी पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा, सुंदरकांड का पाठ, मेधावी छात्रों का सम्मापन, पेयजल टंकियों का वितरण एवं लेखन पठन सामग्री का वितरण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
आज का कार्यक्रम विश्वप्रसिद्ध कथावचक श्री अजय भाई जी के मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत किया गया। श्री सत्यभूषण जैन का राकेश वर्मा ने, डॉ. अनूप कुमार जी का श्री दीपन वर्मा ने श्री विष्णु सुरेखा का,श्री सी.बी.तिवारी ने डॉ. आलोक हेमल का ज्ञानेश चतुर्वेदी ने,श्रीमती वंदना टंडन का अनीता रावत का स्वागत अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वेबसाइट का निर्माण करने वाली शास्वत भारत इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के श्री अतुल गर्ग (एम.डी.) श्री शशिकांत मिश्र (संस्थापक), श्री उमेश सिंह, श्री अनेश माथुर को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर श्री अजय भाई ने सम्मानित कर आशीर्वाद दिया।