सतना हाफ मैराथन : 2024 (08 सितंबर 2024, रविवार)

 :pray: आमंत्रण एवं निवेदन  :pray:

दिनांक : 08 सितंबर 2024
दिन : रविवार
समय: सुबह 6 बजे।

:cherry_blossom::cherry_blossom::cherry_blossom:

 

 

डॉ राकेश मिश्र जी के मार्गदर्शन में प्रतिभाओं का हुआ सम्मानः

8 सितंबर को आयोजित होगी सतना हाफ मैराथन:श्रीमती मनीषा सिंह

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का प्रचार प्रसार हुआ तेज:

सतना 24 जुलाई। पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा चलाए जा रहे अभियान “प्रतिभा सम्मान समारोह” के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकुरिया टोला की प्रार्थना सभा में आयोजित किया गया।
कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के मार्गदर्शन में प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एवं अपने गुरुजनों व परिवार जनों का मान बढ़ाने वाले प्रतिभावान प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अंकित वर्मन, दूसरा स्थान कुमारी आकांक्षा दहिया , तीसरा स्थान हिमांशु जायसवाल ने प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया।
उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए आज सेवा न्यास द्वारा सम्मानित किया गया।विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने सेवा न्यास का आभार व्यक्त किया।
सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र, मॉं अन्नपूर्णा माता का दुर्लभ चित्र व कपड़े का थैला भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।

8 सितंबर को फिर भव्य आयोजित होगा सतना हाफ मैराथन:श्रीमती मनीषा सिंह
सेवा न्यास की महिला प्रमुख श्रीमती मनीषा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 8 सितंबर रविवार को राष्ट्रीय स्तर की सतना हाफ मैराथन:2024 का आयोजन किया गया है। जिसमें देश भर के धावक शामिल होंगे। आप सभी खिलाड़ियों से यह आग्रह है कि अभी से ही सतना हाफ मैराथन में शामिल होने के लिए प्रैक्टिस करें और लाखों के इनाम प्राप्त करें।

42वॉं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का प्रचार प्रसार तेजः विजय पटेल:
सेवा न्यास कार्यकर्ताओं ने आज शासकीय सरदार वल्लभभाई पटेल जिला चिकित्सालय व नया तालाब स्थित सब्जी मंडी में नागरिकों को दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि 10 एवं 11 अगस्त 2024 को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कृष्ण नगर सतना में मेदांता दि मेडिसिटी दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रही है।इसमें पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर ऑनलाइन पंजीयन करायें।
कार्यक्रम का संचालन सेवा न्यास के मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू ने किया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थितिः
प्राचार्या श्रीमती रंजना सिंह, श्रीमती लता शर्मा, श्रीमती उषा किरण पटेल, श्रीमती रेखा सिंह, श्रीमती सुधा सोनी, देशराज प्रजापति, श्रीमती मंजुला तिवारी, श्रीमती स्मिता सिंह, श्रीमती नीतू सिंह, शशि भूषण ओझा, नरेंद्र सिंह, राम लखन वर्मा, श्रीमती पुष्पा पाठक, श्रीमती करुणा सिंह, कुमारी अनुपम सोनी, श्रीमती अनीता पाठक, बालकृष्ण सोनी, स्नेह लता सिंह, श्रीमती सुमन शुक्ला, सुरेश कुमार सोनी, श्रीमती दीपा शुक्ला, भारत प्रसाद मिश्रा, विनोद सिंह, श्रीमती मंजूला त्रिपाठी, श्रीमती रश्मि रसिया, श्रीमती सुनीता यादव, श्रीमती अगरी बेगम, श्रीमती सविता त्रिपाठी, श्रीमती प्रभा त्रिपाठी, श्रीमती मान्यता सक्सेना, राजकुमार चौरसिया, संजय कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार बर्मन, श्रीमती शिव प्यारी प्रजापति, श्रीमती मनीषा सिंह जी, श्रीमती रश्मि सैनी, राजेश त्रिपाठी नीलू व सेवा न्यास कार्यकर्ता उपस्थित रहे।