पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित समृद्ध किसान-समृद्ध बुंदेलखंड सम्मेलन
आमंत्रण एवं निवेदन
दिनांक : 18 जुलाई 2024
दिन : गुरुवार
समय: सुबह 8 बजे।
॥पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास॥
द्वारा आयोजित
॥ समृद्ध किसान-समृद्ध बुंदेलखंड सम्मेलन ॥
(18 जुलाई 2024, गुरुवार)
स्थानः पं. गणेश प्रसाद मिश्र खेल परिसर, धवर्रा (नौगाँव), जिला-महोबा (उ.प्र.)
सादर अनुरोध एवं आमंत्रण पत्र
मान्यवर,
बुंदेलखंड के महान कर्मयोगी पं. गणेश प्रसाद मिश्र जी के जन्म शताब्दी वर्ष में देश भर में सेवा, संस्कार, संपर्क, समाधान के अंतर्गत अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जन्म शताब्दी समारोह के समापन के उपलक्ष्य में दिनांक 18 जुलाई 2024 को उनके जन्म स्थान ग्राम धवर्रा (नौगाँव), जिला महोबा (उत्तर प्रदेश) में एक विशाल किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। किसानों की समृद्धि हेतु किसान प्रतिनिधियों को वृक्षारोपण, वर्षा जल संचय, ड्रिप-स्प्रिंकलर, गौपालन, बायोगैस संयंत्र, गौमूत्र संग्रह, प्राकृतिक कृषि एवं प्रौद्योगिकी, बागवानी, कचरा निपटान, सौर ऊर्जा द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने हेतु सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
बुंदेलखंड में बायोगैस संयंत्र की स्थापना व रख-रखाव, मिलेट्स, गौ आधारित प्राकृतिक कृषि, वानिकी-उद्यानिकी के साथ कृषि आधारित कुटीर उद्योगों का हब बनाए जाने हेतु कार्य योजना पर किसानों को जोड़ने का हमारा लक्ष्य है। देश भर में अच्छा कार्य कर रहे कृषि विशेषज्ञों एवं पद्म पुरस्कार प्राप्त महानुभावों को आमंत्रित कर उनके अनुभवों से ग्रामीण जनों को लाभान्वित किया जाएगा।
पद्मश्री श्री उमाशंकर पांडेय जी (बाँदा), पद्मश्री श्री कंवल सिंह चौहान जी (हरियाणा),
पद्मश्री श्री बाबूलाल दाहिया (सतना) की सहभागिता एवं प्रबोधन हेतु स्वीकृति मिल चुकी है। एक दिवसीय इस कार्यक्रम में अनेकों विषय विशेषज्ञों द्वारा कृषि जानकारी मिल सकेगी।
उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रियों की सहमति मिल चुकी है। वे स्वयं एवं उनकी टीम वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों सहित इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे ।
आपसे अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में आप भी उपस्थित रहें एवं किसानों को प्रेरित करते हुए कार्यक्रम हेतु शुभकामना वीडियो संदेश प्रदान करें ।
भवदीय
(डॉ. राकेश मिश्र)
अध्यक्ष, पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास
‘नेह निकुंज’, बम्हनगवाँ, रीवा रोड, सतना (म.प्र.) 485001