पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का ’चलता फिरता- मुफ़्त अस्पताल’ का उद्घाटन

 :pray: आमंत्रण एवं निवेदन  :pray:

दिनांक : 27 जुलाई 2024
दिन : शनिवार
समय: 3 बजे।

:cherry_blossom::cherry_blossom::cherry_blossom:

 

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का ’चलता फिरता- मुफ़्त अस्पताल’ का उद्घाटन समारोह शनिवार कोः
“नेह निकुंज”
बम्हनगवां, रीवा रोड, सतना में होगा भव्य आयोजन: डॉ राकेश मिश्र
इसमे तेईस प्रकार की जॉंच होंगी बिलकुल फ्री व मिलेगी दवाइयॉं 😘
जिले भर में आयोजित होंगे स्वास्थ्य परामर्श व निदानः
गंभीर बीमारियों का पता चलने पर बडे अस्पतालों से होगा सीधा संवाद:
सतना 26 जुलाई।
डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा ’चलता फिरता- मुफ़्त अस्पताल’ का उद्घाटन समारोह शनिवार को दोपहर 3:00 बजे *“नेह निकुंज”बम्हनगवां, रीवा रोड, सतना में भव्य आयोजन होगा।
डॉ राकेश मिश्र ने बताया है कि सतना-मैहर जिले में “नर सेवा- नारायण सेवा” के उद्देश्य से एक ‘मेडिकल परीक्षण वाहन’ का शुभारंभ किया जा रहा है। हमारे पूज्य पिताजी पं. गणेश प्रसाद मिश्र जी की जन्म शताब्दी वर्ष पर क्षेत्र की जनता हेतु हर घर पर ही स्वास्थ्य सेवा पहुंचे, इस भाव से हमने “चलता फिरता – मुफ्त अस्पताल” की कल्पना से एक मेडिकल वैन तैयार की है। इस वाहन में सर्व सुविधायें उपलब्ध हैं।
यह वैन प्रतिदिन एक गांव या मोहल्ले में जाएगी, जिसमें एक डॉक्टर, एक नर्स और एक दवाई देने वाला व्यक्ति (फार्मासिस्ट) उपलब्ध रहेगा।
वैन में जो विशेषताएं हैं वह आम आदमी के लिए बहुत ही लाभदायक हैं।
*इसमे तेईस प्रकार की जॉंच होंगी बिलकुल फ्री व मिलेगी दवाइयॉं 😘
इसमें एक साथ एक व्यक्ति खड़े होकर 23 प्रकार की महत्वपूर्ण जाँचें कुछ मिनटों में कर सकता है और उन जांचों की रिपोर्ट प्रिंट होकर के उसको वहीं कैंप स्थान पर मिल जाएंगी।
यह रिपोर्ट उसके व्हाट्सएप नंबर पर भी तुरंत प्रेषित कर दी जाएगी, जो सदैव उसके लिये उपयोगी रहेंगीं।
इस वाहन में मरीज के बैठने की व्यवस्था, दवाई वितरण की व्यवस्था, सरकार की योजनाएं एवं संस्थान की गतिविधियों को जनता में बताने हेतु एक 32 इंच की टीवी लगी हुई है।
*जिले भर में आयोजित होंगे स्वास्थ्य परामर्श व निदानः*
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए वैन के दोनों तरफ कैनोपी लगी हुई है।सर्व सुविधायुक्त डॉक्टरों एवं मरीज़ों की जॉंच करने एवं बैठने की व्यवस्था इसमें दी गई है।
*गंभीर बीमारियों का पता चलने पर बडे अस्पतालों से होगा सीधा संवाद:*
इसमें पूरी जॉंचें होने पर यदि कोई विशेष बीमारी पता चलती है तो मेडिकल टैब (टेली मेडिसिन) पर लगे हुए कैमरे से देश-विदेश के डॉक्टरों से हम सीधे परामर्श कर सकते हैं और उनकी उचित निदान की व्यवस्था हमें प्राप्त हो सकती है। इस वाहन में हमने प्रचार प्रसार की व्यवस्था के साथ ही इसमें दवाइयां नि:शुल्क वितरण की व्यवस्था है।
डॉ राकेश मिश्र ने जिले में निवास करने वाले प्रबुद्ध जनों समाजसेवियों से अनुरोध है कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की इस सार्थक पहल में अपना सहयोग करें और अपने आसपास के गांवों में जहां जरूरत है वहां पर हमें सूचना दीजिए, हम आपके साथ सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने “सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय” योजना बनाकर गांव-गांव में जाएंगे तथा संपूर्ण समाज को स्वस्थ करके राष्ट्र के निर्माण में लगाएंगे।