किसानों की आय को दोगुना करने में लगा है पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास सेवा ही संकल्प के रूप में मनाया गया पं. गणेश प्रसाद मिश्र का 97 वां जन्मदिन दिल्ली, सतना, नौगाँव सहित विविध स्थानों पर हुए कार्यक्रम
किसानों की आय को दोगुना करने में लगा है पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास
सेवा ही संकल्प के रूप में मनाया गया पं. गणेश प्रसाद मिश्र का 97 वां जन्मदिन
दिल्ली, सतना, नौगाँव सहित विविध स्थानों पर हुए कार्यक्रम
छतरपुर। श्री गणेश आईटीआई नौगांव के सभागार में पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के प्रेरणामूर्ति पंडित गणेश प्रसाद मिश्र दद्दा जी की 97 वीं जयंती के अवसर पर पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास एवं धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के तत्वावधान में कृषक प्रशिक्षण एवं कृषि सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी एवं पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक जी, डॉ. रचना मिश्रा प्राचार्या एवं धानुका एग्रीटेक लिमिटेड की ओर से राहुल सिंह बघेल जी कृषि वैज्ञानिक सागर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी के द्वारा कृषि में कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त हो। किसान की आय दोगुनी कैसे की जाए इस विषय पर प्रकाश डाला गया। गुड्डन पाठक जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए इसके पश्चात श्री राहुल बघेल जी ने कृषि से संबंधित अनेक तरह की समस्याएं एवं कृषि से संबंधित अनेक विषयों पर किसानों को जानकारी दी ।किसानों के द्वारा अनेक विषयों पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर कृषि वैज्ञानिक बघेल जी के द्वारा दिए गए।किसानों की सारी समस्याओं का समाधान किया।बघेल जी ने खाद एवं बीज का सही मात्रा एवं सही तरीके से उपयोग करने के बारे में भी जानकारी दी एवं दवा की मात्रा एवं समय पर किस तरीके से उसका उपयोग किया जाए, ताकि किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त हो सके। किसानों ने संबंधित विषय जैसे बीज उपचारित करने के तरीके एवं खरपतवार नियंत्रण एवं रोग व्याधि पर नियंत्रण एवं अपनी फसलों को अन्य तरह के कीटों से बचाने के लिए किस दवा का उपयोग और कितनी मात्रा में कब छिड़काव करना चाहिए। कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों की सारी जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में धानुका एग्रीटेक लिमिटेड की ओर से राहुल सिंह बघेल, कृषि वैज्ञानिक सागर एवं दीपक तिवारी एरिया सेल्स मैनेजर छतरपुर एवं भरत लाल पांडे जी कृषि डॉक्टर धानुका एवं आसपास के लगभग 25 गाँवों से किसान पधारे। धवर्रा,गढिया , घिसल्ली, रावतपुरा, गंज , नरवारा, चमरूआ, खमा , पठारी , नौगांव , बिलहरी, मऊ सहनिया ,सुकवॉं , ठठेवरा, बिजोरी, इन्द्रहटा, देवपुर ,चंद्रपुरा , लुहेडी, हिलुवा आदि जगह से किसान पधारे। जिसमें अनेक किसानों ने अपने प्रश्नों को कृषि वैज्ञानिक से पूछा। उसमें श्री सुरेंद्र कुमार द्विवेदी ,श्री हरसू महाराज, श्रीराम रिछारिया, नारायण दास पाल, बबलू पाल , मुकेश राजपूत , जयपाल राजपूत ,मुन्ना राजपूत ,पूरन विश्वकर्मा, धीरेंद्र रावत ,मनोज राजपूत, रिंकू राजा, प्रवीण दुबे ,नारायण अनुरागी , रिंकू अहिरवार , देवेंद्र राजपूत ,विनोद अग्रवाल संतोष शर्मा ,मणिलाल रैकवार , राम लाल साहू आदि किसानों ने अपने प्रश्न कृषि वैज्ञानिक से पूछे एवं अपनी शंकाये व्यक्त कीं। जिसको कृषि वैज्ञानिक श्री बघेल जी ने उनके उत्तर दिए। कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र गौर जी के द्वारा किया गया एवं न्यास के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। हरसू महाराज, विनायक श्रीवास्तव, अनूप मिश्रा, श्रीराम रिछारिया, मोनू शर्मा ,सन्नो सक्सेना, सुशील कुमार द्विवेदी, सुनील रावत, साहित्य मिश्रा, बीजी अहिरवार, साहित्य मिश्र, रामसनेही चतुर्वेदी, रमाशंकर त्रिवेदी एवं अन्य कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति रही। इसी तारतम्य में दिल्ली, सतना सहित अनेक स्थानों पर गरीबों को भोजन का वितरण भी किया गया। न्यास के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पं. मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए राष्ट्रसेवा में सतत् कार्य करते रहने का संकल्प लिया।आभार व्यक्त श्रीमती रेखा अवस्थी कोषाध्यक्ष ने किया।