पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के तत्वावधान में वृक्षारोपण

:cherry_blossom::cherry_blossom::cherry_blossom:

भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी का मनाया गया जन्मदिन

————————

सतना/ पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा ‘अपना सपना -हरा भरा सतना’ वृक्षारोपण अभियान के तहत आज भारत के गृहमंत्री श्री अमित भाई शाह जी के जन्मदिन के अवसर पर सतना नगर के धवारी स्थित भगवान परशुराम मन्दिर प्रांगण में न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी के मार्गदर्शन पर पीपल का वृक्ष रोपित किया गया।न्यास के द्वारा जल्द ही शहर में दौड़ेगी ट्री एम्बुलेंस जो पेड़ों की देख-रेख व उनको बच्चों की तरह पालेगी। अभिनव त्रिपाठी ने इस अवसर पर बताया कि न्यास के द्वारा लोगों के जन्मदिन पर वृक्ष लगाकर उनकी स्मृतियों को ताज़ा किया जाता है, साथ ही साथ यह संदेश दिया जाता है कि अपने शहर को साफ़ सुथरा रखने के लिए पेड़ लगाना बहुत ज़रूरी है ।श्री कमलेश्वर अग्रवाल ने लोगों का आह्वान किया कि वे भी आगे आकर स्वयं अपने लोगों की याद में एक पेड़ लगाएं।न्यास के कार्यकर्ता उनके द्वारा दी गई तिथि व समय सारणी के अनुसार पेड लगाएंगे।
ज्ञातव्य है कि यह अभियान केवल पीपल के पेड़ों को लगाने के लिए चल रहा है।पीपल का वृक्ष चौबीस घंटे ऑक्सीजन देता है तथा इससे शीतल हवा मिलती है ।अतः आप सबको संकल्प लेना चाहिए कि अपने प्रियजन की याद में एक पेड अवश्य लगायें।*
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कमलेश्वर अग्रवाल जी, अभिनव त्रिपाठी जी, विजय दुबे जी, कामता पाण्डेय जी, एड.उपेन्द्र तिवारी जी, एड.संजीव मिश्रा जी, अनुराग गौतम जी, अखिल त्रिपाठी जी, सौरभ मिश्र जी, उदयभान कुशवाहा जी उपस्थित रहे!