05 अगस्त 2020 को श्री अयोध्या जी में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण भूमि पूजन के शुभ अवसर दीपोत्सव ‘धवर्रा’ ।
धवर्रा गांव में दिखा राम भक्ति का विहंगम दृश्य सुबह से ही राम धुन के साथ निकली राम भक्तों की टोली प. गणेश प्रसाद मिश्र की प्रतिमा में माल्यार्पण के साथ हुआ संकीर्तन
महोबा/सतना/छतरपुर । श्रीराम मंदिर निर्माण का आधारशिला रखे जाने का उल्लास हमारे गांव को किस प्रकार स्पंदित कर रहा है, इसकी एक झलक उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित धवर्रा गांव में 5 अगस्त बुधवार को देखने को मिला। दरअसल मंदिर निर्माण आंदोलन की जब-जब चर्चा होती है, बुंदेलखंड के इस गांव का अवश्य जिक्र होता है। गांव के प्रसिद्ध समाजसेवी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पहली पीढ़ी के प्रचारकों में शामिल रहे पं. गणेश प्रसाद मिश्र 6 दिसंबर 1992 को अपने मित्र साधुराम जी मिश्र के साथ अयोध्या पहुंच गए थे। 68 वर्ष की आयु में मंदिर आंदोलन के दौरान उन्होंने जिस प्रकार इस आंदोलन में सक्रिय सहभागिता दिखाई और लोगों को एकजुट किया उसके किस्से आज भी यहां लोगों द्वारा खुब सुने और सुनाए जाते हैं।